उमरिया। राज्य शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से प्रारंभ कर दिया गया है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों को पंजीयन कराने के लिए बैंक खाता की पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, समग्र कार्ड आदि दस्तावेज पंजीयन केन्द्र लेकर आना होगा.
उमरिया: गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ - गेहूं उपार्जन
उमरिया जिले में गेहूं उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर पंजीयन शुरू हो गया है.
Breaking News
आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए किसान निकटतम केन्द्र जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसानों द्वारा मोबाइल एप एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर भी ऑनलाईन पंजीयन कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया 20 फरवरी तक जारी रहेगी.