उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली जनपद अंतर्गत ग्राम सुन्दरदादर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 15 मार्च से साप्ताहिक नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पाली शासकीय महाविद्यालय के 45 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वहीं अमृत महोत्सव अंतर्गत सायकल के माध्यम से दांडी यात्रा का आयोजन किया गया.
दांडी यात्रा का हुआ आयोजन
प्रशिक्षण के चौथे दिन अमृत महोत्सव अंतर्गत सायकल के माध्यम से दांडी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसे 60 वर्षीय रामकली बाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सायकल रैली ने ग्राम में भ्रमण उपरांत स्वच्छता, जलसंरक्षण, कोविड19 टीकाकरण के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की महतत्वता के बारे में ग्रामीणजनों को जानकारी देते हुए सायकल रैली संगम घाट पहुंची. जहां एनएसएस शिविर प्रभारी साहिद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों ने नदी के घाटों की सफाई कर जल संरक्षण के महत्व को समझा और जाना.