मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण अंचलों में युवाओं के द्वारा शुरू किया गया कोरोना जागरूकता अभियान

नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 को लेकर दीवार लेखन जागरूकता अभियान शुरू किया गया.

Wall writing awareness campaign
दीवार लेखन जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 9, 2020, 8:33 AM IST

उमरिया।खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. आदित्य सिंह एवं लेखपाल देवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में ये अभियान जिले के सभी ग्रामीण अंचलों में चलाया जा रहा है. आदित्य का कहना है कि, जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा दीवारों पर कोविड-19 जागरूकता को लेकर स्लोगन लिखे जा रहे हैं, जैसे 'दो गज की दूरी, मास्क जरूरी'. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक हिमांशु तिवारी ने बताया कि, कई ग्राम पंचायतों में जाकर दीवार लेखन किया गया है. ग्रामीण वासियों को जागरूक किया गया कि, 2 गज की दूरी रखें एवं मास्क का उपयोग जरूर करें. राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक उत्कर्ष माथुर ने बताया कि, दीवार लेखन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये लगभग एक सप्ताह तक चलेगा. इस अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर सभी ग्रामीण अंचलों वासियों को जागरूक करना है. दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details