मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में किया जा रहा है कानून का उल्लंघन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना

उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में लॉकडाउन की स्थिति में भी मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना में पाइप लाइन के विस्तार के काम में लगे मजदूरों को न तो मास्क वितरित किया गया है और न ही उन्हें सोशल डिस्टेंस में रहकर काम करने की नसीहत दी जा रही है.

Violation of law is being done in lock down
लॉकडाउन में किया जा रहा है कानून का उल्लंघन

By

Published : May 3, 2020, 4:49 PM IST

उमरिया।जिले के बिरसिंहपुर पाली में नगर पालिका परिषद की देखरेख में चल रहे करोड़ों रूपये की लागत से बने मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना के पाइप लाइन के विस्तार कार्य में व्यापक अनियमितता व कानून का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है.

बता दें की कोरोना वायरस के प्रभाव से लागू किये गए लॉकडाउन की स्थिति में संबंधित एजेंसी के द्वारा काम पर लगे मजदूरों को न तो मास्क वितरित किया गया है और न ही उन्हें सोशल डिस्टेंस में रहकर काम करने की नसीहत दी जा रही है और चौकाने वाली बात तो ये हैं की इस कार्य का निरीक्षण करने वाले नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार सहित इंजीनियर संतोष पांडेय भी तमाशबीन बने सब देखते रहते हैं, जिससे ये प्रतीत होता है की यह सब इनके संरक्षण में चल रहे हैं.

इस सम्बंध में मजदूरों का कहना है की बीते दिनों से चल रहे कार्य के दौरान अब तक उन्हें मास्क का वितरण नहीं किया गया है और इस सम्बंध में सीएमओ आभा त्रिपाठी से जब बात करनी चाही गई तो वे संपर्क में नहीं आ सकीं जिसे देखते हुए इस मामले में इंजीनियर संतोष पांडे ने अपनी गलती भी स्वीकार की.

वहीं नगर पालिका के पार्षद सुदामा विश्वकर्मा ने अधिकारियों पर गलती का ठीकरा तक फोड़ दिया. बहरहाल प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की मंशा पर कैसे पानी फेरा जाता है उसकी लापरवाही पाली से लगातार सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details