उमरिया।जिले के बिरसिंहपुर पाली में नगर पालिका परिषद की देखरेख में चल रहे करोड़ों रूपये की लागत से बने मुख्यमंत्री शहरी जल प्रदाय योजना के पाइप लाइन के विस्तार कार्य में व्यापक अनियमितता व कानून का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है.
बता दें की कोरोना वायरस के प्रभाव से लागू किये गए लॉकडाउन की स्थिति में संबंधित एजेंसी के द्वारा काम पर लगे मजदूरों को न तो मास्क वितरित किया गया है और न ही उन्हें सोशल डिस्टेंस में रहकर काम करने की नसीहत दी जा रही है और चौकाने वाली बात तो ये हैं की इस कार्य का निरीक्षण करने वाले नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार सहित इंजीनियर संतोष पांडेय भी तमाशबीन बने सब देखते रहते हैं, जिससे ये प्रतीत होता है की यह सब इनके संरक्षण में चल रहे हैं.