मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण, प्रशासन भी नहीं कर रहा कोई मदद

उमरिया जिले के ग्राम पंचायत तिवनी के कारीगर टोला में रहने वाले लोग अपनी मूलभूत सविधाओं से वंचित हैं, यहां के लोगों को पीने के पानी से लेकर आवास योजना तक का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Umaria News
उमरिया न्यूज

By

Published : Aug 1, 2020, 4:25 PM IST

उमरिया। सरकार बदली, जनप्रतिनिधि बदले, अधिकारी भी बदले लेकिन आज भी गांव की तस्वीरें नहीं बदली. कई ग्रामीण क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. ताजा मामला उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवनी से सामने आया है, जहां कारीगर टोला में लोग सरकार की महती योजनाओं से वंचित हैं.

यहां के रहवासियों ने बताया कि उन्हें पेयजल आपूर्ति के लिए लंबा सफर करना पड़ता है, ऐसे में वह गांव से लगी नदी के दूषित पानी का उपयोग दैनिक दिनचर्या के कामों के लिए करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बस्ती से लगे दूसरे मोहल्ले में हैंडपंप लगा हुआ है, जहां से पीने के लिए पानी लाया जाता है, साथ ही वो खराब सड़क की समस्या से भी जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आवास योजना का लाभ भी नहीं मिलता.

कारीगर बस्ती के लोगों ने बताया कि इस सम्बंध में कई बार जनप्रतिनिधियों व अफसरों से शिकायत भी की गई लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जब इस संबंध में यहां की सीईओ दीक्षा जैन से बात करनी चाही तो इन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं जिला के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कही है. अब देखना होगा कि वर्षों की व्याप्त समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को कब तक मदद मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details