उमरिया। देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. इधर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की मनमानी कीमतें बढ़ा दी गई हैं.
बता दें कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में सब्जी व्यवसायियों ने सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भोगना पड़ रहा है. नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सगरा तालाब के पास हाल ही में व्यवस्थित किये गए सब्जी मंडी में बीते दिन से इसका असर देखने को मिल रहा है.