मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजब : सूदखोरों की दादागिरी ! फरियादी को दिए 10 हजार और फिर वसूल लिए 4.50 लाख रुपए - Umaria Kalari area usury arrested

उमरिया जिले में एक सूदखोरी का मामला सामने आया है. जहां 10 हजार रूपए के एवज में सूदखोर 4 लाख 50 हजार रूपए वसूल चुका है, जबकि 1 लाख 80 हजार रूपए और बकाया बता रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल पहुंचा दिया है.

Usury reached behind bars in umaria
सलाखों के पीछे पहुंचा सूदखोर

By

Published : Sep 13, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 11:17 AM IST

उमरिया। जिले के कालरी क्षेत्र में सूदखोरी का धंधा जमकर फल-फूल रहा है. सफेदपोश सूदखोरों पर राजनीतिक दल या सामाजिक संगठनों का संरक्षण प्राप्त होने से इनके खिलाफ शिकायत करने से भी लोग डरते हैं.

मामला नौरोजाबाद थाने का है. जहां एक सूदखोर से फरियादी ने 10 हजार रूपए लिए थे, जिसकी एवज में आरोपी ने 4 लाख 50 हजार रूपए वसूल लिए. वहीं 1 लाख 80 हजार रुपए अभी भी बाकी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे डाल दिया है.

सूदखोरों की दादागिरी

मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद के वार्ड नम्बर 11 का है. जहां रहने वाले कृष्णपाल चौधरी ने पैसों की तंगी होने पर 2011 में जितेंद्र सिंह उर्फ जित्तू दादा से 10 हजार रुपए 20 प्रतिशत ब्याज की दर से उधार लिए थे.

जिसके बाद बीते 9 सालों में आरोपी जित्तू दादा फरियादी से साढ़े चार लाख रुपए ऐंठ चुका है, जबकि 1 लाख 80 हजार रूपए अभी भी बाकी हैं. 10 वर्षों से जित्तू दादा का शोषण झेल रहे कृष्णपाल ने पत्नी और बच्चों की सलाह पर कानून की शरण ली.

नौरोजाबाद थाना प्रभारी गायत्री तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूदखोर सुरेंद्र सिंह उर्फ जित्तू दादा पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 13, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details