मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उमरिया पहुंचकर की पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात - union minister of state for steel faggan singh kulaste

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उमरिया पहुंचे वहां से वह बिरसिंहपुर पाली के प्रसिद्ध बिरासिनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Union Minister of State for Steel Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Aug 30, 2020, 4:31 PM IST

उमरिया।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने अल्प प्रवास के दौरान उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंचे. जहां इन्होंने माता बिरासिनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. क्षेत्र में रोजगार की समस्या, नए पॉवर प्लांट लगाने के संबंध में जब केंद्रीय इस्पात मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रयास करेंगे कि नए रोजगार के अवसर सुलभ कराए जाएं. वहीं मालाचुआ कोयला खदान आरम्भ नहीं किये जाने के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि पाली क्षेत्र का नया कोयला खदान मालाचुआ जल्द आरम्भ कराया जाएगा.

जल्द शुरू होगा पॉवर प्लांट- केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, पूर्व विधायक शकुंतला प्रधान, प्रकाश पालीवाल व अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. गौरतलब है कि उनके प्रवास के दौरान कई कांग्रेस नेता भी वहां शामिल हुए जिन्होंने पुष्प देकर उनका स्वागत किया.

उमरिया पहुंचे फग्गन सिंह कुलस्ते

ABOUT THE AUTHOR

...view details