मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने खुशी मनाकर बांटी मिठाई

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत और बिहार में एनडीए की जीत को लेकर उमरिया में ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी के झंडे लहराकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई.

Umaria news updates
जीत का जश्न

By

Published : Nov 11, 2020, 3:04 AM IST

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी उमरिया ने स्थानीय गांधी चौक उमरिया में मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत और बिहार में एनडीए की जीत को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी के झंडे लहराकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाकर मध्य प्रदेश की जनता एवं उमरिया जिले के सभी नगर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए ढोल पर नाचते हुए मिठाइयां बांटते हुए एक दूसरे को बधाई दी.

जीत का जश्न

जनता ने जनहितकारी सरकार चुनी:

जश्न के दौरान मौजूद सभी बीजेपी नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के जनप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के चमत्कारी और विकासशील नेतृत्व के साथ ही मध्य प्रदेश में जिस प्रकार प्रदेश सरकार के मुखिया जन नायक शिवराज सिंह चौहान और संगठन के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मध्य प्रदेश की जनता ने जो विकास के सुशासन एवं विश्वास प्रदर्शित किया है. निश्चित रूप से सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं. विगत 15 माह की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से झूठे वादे किए थे. आज उसी जनता ने दिखा दिया कि काम करने वाली सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान हैं, जो कि जनता के गरीब कल्याण के जन हितैषी कार्यों नियमों को योजनाओं को लागू करके जन-जन तक यह लाभ पहुंचा सकते हैं.

ये रहे उपस्थित:

कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता,व्यापारीगण शामिल थे जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, राकेश शर्मा,दिनेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता शंभू लाल खट्टर, नरेंद्र गिरी, दिवाकर सिंह चंदेल ,घनश्याम वाधवा, दीपक छत्तवानी, अरुण चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री नीरज चंदानी, आशीष राय, पुष्पेंद्र गौतम,अर्जुन सिंह सैय्याम, कैलाश सिंह, मुकेश तिवारी सुमित गौतम, इंद्रपाल सिंह, देवानंद स्वामी, अतुल जैन, सुनील खटीक, लवकुश बर्मन, गंगा राय, सुजीत सिंह भदोरिया, केशव यादव, महेंद्र गुप्ता, नरेश आहूजा, मंगल सिंह, मनोज विश्कर्मा, संजय राय, सुशील प्रजापति, संजय महोबिया, श्रीधर राव, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विक्रम सिंह, जीतू बारी, सुशील मिश्रा, प्रमोद तोमर, शिवम असाटी, अजय गुप्ता दीपू दुबे आदि कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details