मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Umariya Theft Case: पूर्व सैनिक की पिस्टल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अन्य चोरियों में भी आरोपी का हाथ

उमारिया जिले के रेलवे क्वार्टर से पूर्व सैनिक के पिस्टल चोरी मामले में पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अरोपी के पास से कारतूस बरामद किया है.इस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अन्य चोरियों का भी खुलासा किया गया है. (Umariya theft case) (Umariya sp press conference) (Umariya control room sp press conference) (Umariya ex serviceman stealing pistol Sase) (Umariya pistol stealing Accused arrested)

Umariya Theft Case
उमारिया पिस्टल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 1:10 PM IST

उमारिया।रेलवे क्वार्टर से हफ्ते भर पहले पूर्व सैनिक का चोरी गया पिस्टल और 127 नग कारतूस को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही 1 नवंबर को रेलवे क्वार्टर में हुई एक अन्य चोरी का भी पुलिस ने खुलासा किया है. इन दोनों मामलों में एक ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि मुख्य आरोपी ने दूसरे आरोपी को चोरी के गहने बेचे थे इस वजह से पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है. इस पूरे मामले का खुलासा जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने किया है. (Umariya theft case) (Umariya sp press conference) (Umariya ex serviceman stealing pistol Sase).

अरोपी के पास से कारतूस बरामद

यह है मामला:पूर्व सैनिक अबुल कलाम मंडल (58) रेलवे में गेट कीपर के पद पर पदस्थ हैं. 26 अक्टूबर की दरमियानी रात इनके रेलवे क्वार्टर से इनकी लाइसेंसी पिस्टल अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर पार कर दिया था. सुबह जब इसकी जानकारी पूर्व सैनिक को लगी तो कई जगह तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब कही पता नही चला तो 31 अक्टूबर को इस मामले की लिखित शिकायत चंदिया थाने में की गई. जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को अज्ञात आरोपी ट्रेक मेंटेनर शिवजी राम के रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां से आरोपी ने एक नग सोने की अंगूठी और मोबाइल पार कर दिया. इस मामले में भी फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

Ratlam Pistol Theft : एमपी में चोरों का आतंक, 24 वीं बटालियन परिसर में कई मकानों में टूटे ताले, विधायक के अंगरक्षक की रिवाल्वर चोरी

कई संदेहियों से हुई पूछताछ:चोरी के वारदात से जुड़े इन दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी पुलिस कई सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों एवं अन्य संदेहियों से पूछताछ की गई. जिसके बाद सिरताज शाह उर्फ सोनू बदरहा (42) निवासी वार्ड 10 मौहार टोला चंदिया ने दोनों ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिरताज के पास से 7.65 एमएम पिस्टल 127 नग कारतूस, एक मोबाइल, एक सोने की लाकेट जब्त किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अस्पताल चौक में पान ठेला संचालक हेमंत मिश्र उर्फ रामू पंडित को सोने की अंगूठी बेची गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेमंत मिश्र को गिरफ्तार कर सोने की अंगूठी जब्त की है. इस पूरे मामले का खुलासा प्रकरण दर्ज होने के 48 घण्टे के अंदर चंदिया पुलिस ने किया है. (Umariya theft case) (Umariya sp press conference) (Umariya control room sp press conference) (Umariya ex serviceman stealing pistol Sase) (Umariya pistol stealing Accused arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details