उमारिया।रेलवे क्वार्टर से हफ्ते भर पहले पूर्व सैनिक का चोरी गया पिस्टल और 127 नग कारतूस को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही 1 नवंबर को रेलवे क्वार्टर में हुई एक अन्य चोरी का भी पुलिस ने खुलासा किया है. इन दोनों मामलों में एक ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि मुख्य आरोपी ने दूसरे आरोपी को चोरी के गहने बेचे थे इस वजह से पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है. इस पूरे मामले का खुलासा जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने किया है. (Umariya theft case) (Umariya sp press conference) (Umariya ex serviceman stealing pistol Sase).
यह है मामला:पूर्व सैनिक अबुल कलाम मंडल (58) रेलवे में गेट कीपर के पद पर पदस्थ हैं. 26 अक्टूबर की दरमियानी रात इनके रेलवे क्वार्टर से इनकी लाइसेंसी पिस्टल अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर पार कर दिया था. सुबह जब इसकी जानकारी पूर्व सैनिक को लगी तो कई जगह तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब कही पता नही चला तो 31 अक्टूबर को इस मामले की लिखित शिकायत चंदिया थाने में की गई. जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को अज्ञात आरोपी ट्रेक मेंटेनर शिवजी राम के रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां से आरोपी ने एक नग सोने की अंगूठी और मोबाइल पार कर दिया. इस मामले में भी फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.