उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर में स्थापित संजय गांधी ताप विद्युत गृह की चार नंबर यूनिट अचानक बंद हो गई है. इस थर्मल पावर प्लांट से कई गांवों को बिजली दी जाती है. इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के राजस्व में भी इसका एक अहम योगदान देखा जा सकता है. लेकिन यहां पर कुछ अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही के चलते अक्सर इसकी यूनिट बंद होती रहती है. लोगों का आरोप है कि यहां पर काम बड़ी लापरवाही पूर्वक होता है जिसके चलते थर्मल पावर प्लांट की यूनिट आये दिन बंद होती रहती है.
बॉयलर में लीकेज के चलते 4 नंबर यूनिट बंद हुई है:मिली जानकारी के मुताबिकसंजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की 210 मेगावाट की चार नंबर यूनिट अचानक बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि बॉयलर ट्यूब में लीकेज होना कारण 4 नंबर यूनिट बंद हुई है. इसकी वजह से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है.
यूनिट के चालू होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा:वहीं, इस संबंध में मुख्य अभियंता वी. के. कैलासियाने बताया कि "बॉयलर ट्यूब में लीकेज हो जाने के कारण यूनिट बंद हुई है. उसमें और भी कोई समस्या है. 100 दिन से ज्यादा यूनिट चल गई थी, इसीलिए इसे चालू होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा."