उमरिया:उमरिया जिले में पुलिस से झूमाझटकी करने का मामला सामने आया है. इस घटना में कई पुलिस जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला जिला मुख्यालय का है. यहां रानी दुर्गावती चौक पर गोंडवान गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी में कई पुलिस जवान घायल हो गए. पुलिस के साथ मारपीट करने वाले सभी गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला:घटना शहर के रानी दुर्गावती चौक की है. जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझपटी हुई. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के काफी कार्यकर्ता आज जिला मुख्यालय उमरिया में अपनी लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. पार्टी की तरफ से नगर बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन जिला मुख्यालय में नगर बन्द का असर नहीं देखने को मिला. इसके बाद बौखलाए कार्यकर्ताओं ने कटनी, जबलपुर, शहपुरा मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया.