उमरिया।मछली पकड़ने गए तीन युवकों में से दो नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना पाली थाना क्षेत्र के सुंदर दादर मछार घाट के जोहिला नदी की है. एक युवक ने किसी तरह नदी के तेज बहाव से खुद को बचाते हुए ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक रेस्क्यू दल के हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
उमरिया: मछली पकड़ने गए दो लोग नदी में बहे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम - BJP District President Umaria
उमरिया के पाली थाना क्षेत्र के जोहिला नदी में दो लोग नदी में बह गए. होम गार्ड की टीम नदी में बह लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन लंबे समय की सर्चिंग के बाद अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
थाना प्रभारी आरके धारिया ने बताया कि, सुंदर दादर के घाटा टोला के रहने वाला गंगा अगरिया और चंद्रभान अपने एक अन्य साथी के साथ मछली पकड़ने जोहिला नदी गए थे. तभी अचानक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा. इस दौरान गंगा और चंद्रभान कुछ समझ पाते तब तक दोनों नदी में बह गए. थाना प्रभारी ने बताया कि, जो लोग नदी में बह हैं उनकी सर्चिंग की जा रही है. होम गार्ड की टीम नदी में बहे लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन लंबे समय की सर्चिंग के बाद अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है.
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है. गौरतलब है कि, करीब 18 घंटे बीत जाने के बाद अब तक पुलिस व रेस्क्यू टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.