उमरिया।जिले से खुशी की खबर सामने आई है. जहां पहले कोरोना मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है. यह मरीज प्रवासी मजदूर था, जो महाराष्ट्र से वापस लौटा था. इसे पीटीएस सेंटर उमरिया में क्वारेंटीन किया गया था. वहीं कोरोना की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उमरिया जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. मरीज की 10 से 14 दिन के बीच सैंपल कर जांच कराई गई, जहां लगातार रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी दे दी गई.
उमरिया के पहले कोरोना मरीज ने जीती जंग, डिस्चार्ज कर भेजा गया घर - पुष्प वर्षा कर घर भेजा
महाराष्ट्र से लौटा जिले का पहला कोरोना मरीज आज ठीक हो गया, युवक ने कोरोना से जंग जीत ली. जिसके बाद उसे अस्पताल से सम्मान पूर्वक डिस्चार्ज करते हुए घर भेज दिया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील पाली निवासी महाराष्ट्र में प्रवासी श्रमिक था, जो वापस लौटा था. जिसके बाद 13 मई को उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं 26 मई को दोबारा सैंपल भेजे गए जिसरी रिपोर्ट 28 मई को आई जहां युवक कोरोना नेगिटिव पाया गया. जिसके बाद 31 मई 2020 को प्रशासन की मौजूदगी में उसे सम्मान पूर्वक डिस्चार्ज कर घर के लिए भेज दिया गया.
साथ ही कलेक्टर ने नगरवासियों से अपील की है कि इस बीमारी से डरे नहीं, बस सावधानी बरतें, 2 मीटर की दूरी बना कर रहें, नियमों का पालन करें, मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोएं ताकि संक्रमण से बचे रहे.