उमरिया।बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई जिससे उसमें सवार बाराती घायल हो गए. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत निगहरी के पास की बताई जा रही है. (Umaria road accident)
क्षमता से अधिक थी सवारी:जानकारी के अनुसार बारात शहपुरा स्थित पिपरिया से ग्राम बरौदा से वापस लौट रही थी. उसी समय निगहरी के पास पिकअप चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप अनियंत्रित (Umaria barat pickup accident) होकर पलट गई. वाहन के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना पर डायल 100 पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे में कई लोगों को चोट आई है. यह भी जानकारी मिली है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. (Umaria uncontrolled pickup overturns)