उमरिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही लाड़ली बहनों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए और मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया.
उमरिया में CM ने बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल, मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख के मुआवजे का ऐलान - शिवराज सिंह चौहान ने घायलों का जाना हाल
लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद उमरिया पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.
लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही थी बसः बता दें कि उमरिया में सीएम के लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने जा रही बहनों से भरी बस नेशनल हाइवे-43 के ओवर ब्रिज पर जा रही थी. तभी बाइक को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में बाइक सवार बस के नीचे दब गया, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कमिश्नर राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर मौके पर पहुंचे. वहीं, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.
पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि देने की घोषणाः इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि "सड़क दुर्घटना में मरने वाले पीड़ित परिवारों की इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे उनके परिवार को 10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को पात्रतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी. घायलों के संपूर्ण उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी. गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 10 हजार की राहत राशि दी जाएगी. संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं."