उमरिया।हत्या के मामले में 6 साल फरार चल रहे इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना चंदिया में आरोपी पर IPC के सेक्सन 205/17, 302, 201, 147, 148, 149 और 3(2)5 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपियों ने झाड-फूंक के शक में सुक्कू कोल को लात-घूसों से मारपीट कर बाद में गला दबाकर कत्ल कर दिया था. बाद में लाश को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया था. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच 6 साल पहले ही शुरू हो चुकी थी मगर अब इनमें से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की ओर से जांच में 8 लोगों को आरोपी पाया, जिन पर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन एक आरोपी सुंदर सिंह फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. इसके बाद SP उमरिया ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी.