उमरिया।जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को एक बाघिन की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है. बताया गया है कि उद्यान के मानपुर बफर परिक्षेत्र की देवरी बीट के अंतर्गत ग्राम मढ़ऊ में बाघिन झाड़ियों के समीप बैठी पाई गई. ग्रामीणों ने पार्क प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने देखा कि बाघिन घायल अवस्था में पड़ी हुई है और उसकी पीठ पर गहरे जख्म भी थे. इसके बाद वन विभाग ने बाघिन का रेस्क्यू किया और उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई.
बाघिन का किया अंतिम संस्कारःहालांकि, अभी तक बाघिन की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. बाघिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी. वहीं, वन विभाग ने NTCA की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया.