उमरिया। जिले में चुनावी ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान पॉलिटेक्निक उमरिया आये थे. यहां पर कर्मचारी रमेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मलियागुडा की तबियत बिगड गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई. जिला अस्पताल सिविल सर्जन केसी सोनी ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मांग नहीं मानने पर बहिष्कार पर अड़े :दूसरी तरफ, उमरिया जिले के कुसुमहा में मतदाताओं ने नाराज होकर वोटिंग के बहिष्कार पर अड़ गए. मानपुर विधानसभा सीट के ग्राम कुसुमहा में क्रमांक 43 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, हालांकि तहसीलदार सहित जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदाताओं को समझाइश दी. लेकिन ग्रामीण मतदान न करने पर अड़े रहे. मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ग्राम कुशमहा पहुंचे और नाराज ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें समस्या निराकरण का आश्वासन दिया.