Bandhavgarh Reserve Tiger: नहीं थम रहा बाघों के मरने का सिलसिला, बांधवगढ़ में मिला शव, शरीर में गंभीर घाव और गर्दन टूटी मिली - MP tiger death case
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव मिला. घटना ताला कोर इलाके की बताई जा रही है. पिछले 9 महीने से बाघों के मरने का सिलसिला जारी है. पढ़ें रिपोर्ट...
उमरिया: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है. घटना टाइगर रिसर्व के ताला कोर इलाके KRF 339 धन्यवाद तिराहा की है. जहां पार्क के गश्ती दल को सुबह गश्ती के दौरान बाघ का शव मिला है. इसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है.
आरओ पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया- "बाघ के शरीर मे गंभीर घाव के निशान हैं, गर्दन टूटी हुई है. शुरुआती जांच में अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है. मृत बाघ की उम्र सात से आठ साल के आसपास है.
11 बाघों की मौत:एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाले बांधवगढ टाइगर रिसर्व में जनवरी 2023 के बाद अब तक 11 बाघों की मौत अलग-अलग कारणों से हो चुकी है. ये गंभीर चिंता का विषय है. पार्क के उच्च अधिकारी बांधवगढ में बढ़ी बाघों की संख्या को इसकी मुख्य वजह बताते हैं, जबकि वन्य जीव विशेषज्ञ इस मामले में उच्च स्तरीय सूक्षम जांच की मांग कर रहे हैं.
कब-कब हो चुकी मौत - 4 फरवरी 2023 को घुनघुटी रेंज के बलवई बीट में मुड़ना नदी के किनारे बाघ का शव मिला. - 2 मार्च 2023 को खितौली रेंज के डोभा बीट के कक्ष क्रमांक 374 में 18 महीने के मादा बाघ शावक का शव पाया गया. मौत का कारण आपसी संघर्ष है. - 3 अप्रैल 2023 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक 406 जुट्टा तालाब के पास बाघ के हमले में डेढ़ से तीन महीने के शावक की मौत. - 8 मई 2023 को पनपथा बफर के करौंदिया में 10 साल बाघ का शव पाया गया. - 18 मई 2023 को बांधवगढ़ के झोरझोरा में मादा बाघ शावक का शव पाया गया. आपसी लड़ाई में मौत. - 16 जुलाई 23 मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम मढ़उ के पास घायल बाघिन मिली, जिसकी उपचार के दौरान मौत. - 21 जुलाई 2023 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट देवरी में बाघ का शव मिला. - 09 अगस्त को पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहटा बीट के जंगल में मादा बाघिन का शव संदिग्ध हालत में मिला है. - 27 अगस्त को बीट पटेहरा A के पी.एफ. क्रमांक 641 में मिला बाघिन का शव मिला. - 16 सितम्बर को मानपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पटेहरा और ग्राम भडारी के बीच तेलियाडांड में स्थित नाले में क्षत-विक्षत अवस्था में बाघ का शव मिला है. बाघ के शरीर से सिर गायब है. - 20 सितम्बर बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है. घटना टाइगर रिसर्व के ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा की है.