उमरिया।अभी तक आपने महुआ से शराब बनना ही सुना होगा, लेकिन अब सेहत का ख्याल रखने वाला च्यवनप्राश बनेगा. महुआ के उपयोगी होने से जंगल के आसपास के गांव में रहने वाले आदिवासियों को इसका लाभ मिल पाएगा. अब तक जो महुआ 2 से 3 हजार रूपये क्विटंल बिक रहा था, उसकी अच्छी खासी कीमत आदिवासियों को मिलेगी. इससे उनकी मेहनत सार्थक होगी. महुआ फूल का विदेशों में निर्यात के लिए डीएफओ और लंदन की फारेस्ट कंपनी के बीच करार हो गया है. कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने पहले महुआ की क्वालिटी और उसके रखरखाव को लेकर ग्रामीण जनों से चर्चा की और उन्हें प्रशिक्षित भी किया है.
लंदन जाएगा महुआ:उमरिया जिले का महुआ लंदन की कंपनी ओ फारेस्ट 110 रूपये की दर लघु वनोपज संघ उमरिया के साथ कलेक्टर उमरिया डॉ. के डी त्रिपाठी तथा वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद की उपस्थिति में कंपनी के प्रतिनिधियों के ओ कंपनी के डायरेक्टर अनिल पटेल, वैज्ञानिक डॉ सैम रजिया के मध्य एमओयू हुआ. अब तह कंपनी 100 टन महुआ खरीदेगी. कंपनी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन तथा वन अमले के साथ ग्राम मगरधरा, अचला और करकेली में महुआ संग्राहकों से मुलाकात की है.