मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लौटा रही गुम मोबाइल फोन, जवानों ने 50 से अधिक स्मार्ट फोन खोजे - पुलिस ने लौटाए फोन

जिले में मोबाइल चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में उमरिया से अच्छी खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल फोन को खोजा है, जिसे वो अब असल मालिक को सौंप रही है.

Police returned the phone
पुलिस ने लौटाए फोन

By

Published : Jan 5, 2021, 4:08 PM IST

उमरिया। जिले में गुम मोबाइल को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस के जवानों ने लगभग 50 मोबाइल बरामद किए हैं, जिसे वो असल मालिक को सौंप रही है, वहीं अपना मोबाइल पाकर लोग बेहद खुश हैं, और पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल को लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में साइबर सेल टीम उमरिया द्वारा 50 स्मार्ट फोन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए हैं.

मोबाइल को पाकर लोग काफी खुश नजर आए और लोगों ने पुलिस की इस मुहिम और कड़ी महेनत के लिए धन्यवाद किया, गुम मोबाइल वितरण के दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एस.डी.ओपी के.के पाण्डेय, नगर निरीक्षक राकेश उइके, गायत्री तिवारी, साइबर सेल के राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

वितरित किये गए मोबाइल धारकों के नाम

विपिन सिंह बघेल निवासी नौरोजाबाद, प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी पाली, संजय बांगरे निवासी सुभाषगंज, अजीज खान निवासी नौरोजाबाद, भानू प्रताप सिंह निवासी नौरोजाबाद, रम्मू बैगा निवासी बिलासपुर, संतोष कुमार बैगा, गुलाम हुसैन निवासी नौरोजाबाद, सतेन्द्र कुमार राय निवासी पाली, प्रनतपाल द्विवेदी निवासी उमरिया, ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी पाली , सफी मोहम्मद निवासी मानपुर, महेन्द्र असाटी निवासी उमरिया , भूपेन्द्र साहू निवासी करकेली नौरोजाबाद, अर्जुन सिंह पाली, सुजीत चौधरी, गुंजा हरिजन खलेसर उमरिया, पंकज कुमार बडा लोहारगंज उमरिया, पुष्पराज सिंह पाली, सुदामाप्रसाद कोरी कैम्प उमरिया, दयाशंकर फजीलगंज उमरिया, संतोष बिरहा अखडार चंदिया, अमित गुप्ता इंदवार, सद्दाम हुसैन चंदिया,रजनीश प्रजापति करकेली, सैयद अहमद पाली, शिवम गुप्ता उमरिया, सुशील कुमार मिश्रा चंदिया, सुनील बैगा उमरिया, संजय लखेर इंदवार, शैलेन्द्र रजक लोढा उमरिया, बिजेन्द्र प्रजापति चंदिया, रोहित तिवारी उमरिया, कृष्ण प्रताप उमरिया, कमल सिंह मानपुर, पंकज कुमार साहू चंदिया, धनीराम कोल नौरोजाबाद, संतोष कुमार साहू चंदिया, दीपक सूर्यवंशी, अजय सिंह भदौरिया उमरिया, नरेन्द्र प्रसाद मानपुर, प्रकाश मिश्रा उमरिया, नरोत्तम राय उमरिया, कतकू कोल नरवार चंदिया, स्वदेश गुप्ता मानपुर, अमित गौतम मानपुर, प्रमोद गुप्ता करकेली, ओमप्रकाश भरौला, निसार बेगम सुन्दरदादर पाली, प्रकाश गुप्ता उमरिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details