उमरिया।हत्या के प्रयास में देर रात पति के काम पर जाने के बाद बहु ने सास पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हादसे में बूढ़ी सास उम्र 65 वर्ष निवासी विकटगंज घटना स्थल घर पर लहूलुहान हो गई. घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. (umaria me bahu ne saas per kiya hamla), (umaria crime news)
Umaria Crime News: बहू ने किया सास पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार - daughter in law attack husband mother in umaria
उमरिया में पारिवारिक विवाद के चलते एक बहू ने अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें सास गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. umaria me bahu ne saas per kiya hamla, umaria crime news
Rewa Crime News: 78 पत्थरों के नीचे दबा मिला युवक का शव, मामले की तलाश में जुटी पुलिस
बहू ने सास पर किया जानलेवा हमला: पीड़ित महिला का बेटा सोनू कही चौकीदारी का काम करता है. देर रात खाना खाने के बाद वह काम पर चला गया था. इसी बीच बहू लक्ष्मी पति सोनू रैदास ने घर पर रखे किसी औजार से अपनी सास पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. (daughter in law attack husband mother in umaria)