मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने ली विद्युत मंडल के अधिकारियों की बैठक, कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बुधवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के रेस्ट हाउस में मुख्य अभियंता संकुले सहित बोर्ड के अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों से सीमांकन और नामांकन के मुद्दे और कोरोना को लेकर चर्चा की.

Umaria Collector took a meeting of the officers of the Electricity Board
कलेक्टर ने ली विद्युतमण्डल के अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 27, 2020, 2:46 AM IST

उमरिया। उमरिया जिले में बढ़ती कोरोना की संख्या को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पूरे जिले का दौरा कर रहे हैं. कलेक्टर जिले में संचालित अन्य उपक्रमों में अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित चिकित्सालयों का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं. बुधवार को उन्होंने संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के रेस्ट हाउस में मुख्य अभियंता संकुले सहित बोर्ड के अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीमांकन और नामांकन के मुद्दे सहित कोविड19 को लेकर चर्चा की.

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में 11 बेड का कोरोना संक्रमित मरिजों के लिए बोर्ड के अस्पताल में सेंटर तैयार किया गया है. कलेक्टर उमरिया ने अस्पताल पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मध्यप्रदेश पॉवर एंड इंजीनियर एम्प्लॉई एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में भर्ती किए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया था. एसोसिएशन का कहना है कि बोर्ड के चिकित्सालय में बाहरी कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए जाने से बोर्ड के कर्मचारियों को ओपीडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं बोर्ड के कर्मचारियों को चिकित्सीय लाभ नहीं मिल पा रहा है.

कलेक्टर उमरिया ने कर्मचारियों के द्वारा विरोध की बात पर कहा कि तमाम व्यवस्थाएं देश की जनता के लिए हैं. इन व्यवस्थाओं पर सभी का अधिकार है. संक्रमण को लेकर कर्मचारियों की चिंता लाजिमी है. कोविड-19 सेंटर में स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्था का ध्यान बखूबी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details