मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का तबादला, संजीव श्रीवास्तव को सौंपी गई कमान - Umaria's new collector Sanjeev Srivastava

रविवार रात को मध्यप्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसमें चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी के तहत उमरिया जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को हटाकर संजीव श्रीवास्तव को कमान सौंपी गई है.

Collector Swarochish Somvanshi transferred
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तबादला

By

Published : May 24, 2020, 11:40 PM IST

उमरिया।मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. रविवार रात को दिए गए आदेश में सागर और उमरिया के कलेक्टर को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है. उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का राज्य शासन ने रविवार को तबादला करते हुए मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का उप सचिव बनाया गया है. वहीं मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव आईएएस संजीव श्रीवास्तव को उमरिया जिले की कमान सौंपी गई है.

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तबादला

दरअसल मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसमें चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. रविवार देर रात आए आदेश में सागर और उमरिया के कलेक्टर को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है. सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल को उप सचिव बनाया गया है, जबकि उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को भी अब मंत्रालय में उप सचिव बना दिया गया है. वहीं उप सचिव संजीव श्रीवास्तव को उमरिया कलेक्टर का दायित्व दिया गया है. साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details