उमरिया। जिले में लॉकडाउन के दौरान कामकाज बंद हो जाने के कारण मजदूरों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी में कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत जिले में सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज करते हुए मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू करने की मंजूरी दे दी.
किक स्टार्ट से 9 हजार मजदूरों का हुआ भला, कलेक्टर ने शुरू कराया काम
उमरिया जिले में किक स्टार्ट मनरेगा के तहत एक ही दिन में जिले में 9 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. इससे लॉकडाउन में अब मजदूरों को राहत मिलेगी.
बीते रोज मंगलवार को जिले भर की पंचायतों में शुरू किए गए कार्यों में 9 हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार प्रदान किया गया. करकेली जनपद के ग्राम कछरवार में तालाब निर्माण का काम शुरू किया गया, जिसमें महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने भी काम किया, श्रमिकों की माने तो, लॉकडाउन के दौरान कामकाज बंद होने से उनकी आजीविका बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी, लेकिन काम मिलने से उन्हें खुशी है.
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि, किक स्टार्ट मनरेगा के तहत एक ही दिन में जिले में 9 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. जिले के रहवासियों ने कलेक्टर से इसी तरह हमेशा अनोखी पहल करने की अपील भी की है.