मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले उमरिया कलेक्टर, ग्राहक बन शराब की अवैध दुकान पर छापेमारी

illegal liquor shop: उमरिया के सब्जी मार्केट में शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई की है . उमरिया के कलेक्टर ने यहां ग्राहक बनकर धावा बोला और अवैध देशी शराब जब्त की. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं कलेक्टर (Umaria collector) के निर्देश पर नगरपालिका ने अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को जमींदोज कर दिया.

Umaria collector
उमरिया कलेक्टर

By

Published : Nov 21, 2021, 4:12 PM IST

उमरिया।illegal liquor shop: जिले के कलेक्टर (Umaria collector) ने मॉर्निंग वॉक के दौरान शराब के अवैध धंधे पर नकेल कसी है. दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सुबह-सुबह शहर का जायजा लेने आम आदमी की तरह निकले, इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ सब्जी मंडी परिसर में सुबह ही शराब बेची जा रही है. वहां वो कस्टमर बनकर पहुंचे, लेकिन जब दुकानदार को पता चला कि वो कलेक्टर हैं, तो रफूचक्कर हो गया.

एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासत की सरगर्मी, नया भारत बनाने की राह पर योगी-मोदी की जोड़ी



ग्राहक बन शराब दुकान पहुंचे कलेक्टर साहब
उमरिया में मॉर्निंग वॉक पर निकले कलेक्टर ने ग्राहक बनकर शराब के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई की. सुबह शहर का जायजा लेने साधारण वेशभूषा में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Umaria collector) बिना प्रोटोकाल के पैदल ही निकल पड़े, जहां सब्जी मंडी परिसर स्थित दुकान में सुबह से ही शराब की बिक्री की जा रही थी. लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही थी, कलेक्टर श्रीवास्तव ग्राहक बनकर मौके पर पंहुचे और दुकानदार से शराब मांगी. दुकानदार ने सहजता से कलेक्टर को शराब उपलब्ध कराई. जिसके बाद उन्होंने अपना परिचय दिया तो दुकानदार सहित वहां बैठकर शराब पी रहे लोग फरार हो गए. बाद में कलेक्टर ने नगरपालिका और आबकारी विभाग को मौके पर तलब किया, जिसके बाद दुकान से 16 पाउच देशी शराब जब्त की गई. वहीं कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण (Encroachment) कर बनाई गई दुकान को भी जमींदोज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details