मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की कुर्सी पर टॉपरों को बैठाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए दी शुभकामनाएं - प्रकाश नायक पिता कमला नायक

उमरिया जिले में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को कलेक्टर ने अपनी सीट पर बैठाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया.

Umaria collector motivates merit students for becoming IAS officer
कलेक्टर की कुर्सी पर टॉपर

By

Published : Aug 10, 2020, 8:48 PM IST

उमरिया। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट सूची और जिला स्तरीय मेरिट सूची में आने वाले उमरिया के प्रतिभावान छात्र प्रकाश नायक पिता कमला नायक और सुभाष प्रसाद पटेल पिता शंभू प्रसाद पटेल का लक्ष्य आईएएस बनना है. जिनका लक्ष्य जानकर खुश हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दोनों विद्यार्थियों को अपनी कुर्सी पर बैठाकर उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर की कुर्सी पर टॉपर
कलेक्टर की कुर्सी पर टॉपर

जिला मुख्यालय पर मेधावी छात्रों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में इन विद्यार्थियों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का अपना लक्ष्य बताया. जिस पर खुश होते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें कलेक्टर की सीट पर बैठाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर इन विद्यार्थियों के अभिभावक, शिक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आनंद राय सिन्हा, एपीसी सुशील मिश्रा और बृजेश शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details