उमरिया।महाशिवरात्रि की देर रात भ्रमण के दौरान कलेक्टर का पारा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब स्टेशन रोड किनारे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में तय मात्रा से अधिक लोग जमा दिखे, कलेक्टर को सामने देख सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. इसके बावजूद कलेक्टर ने शराब दुकान पर काम करने वाले को फटकार लगाई और फिर उसे मुर्गा बना दिया.
वहीं शराब दुकान के सामने गंदगी देखकर भी कलेक्टर खासे नाराज हुए, कलेक्टर अक्सर ऑफिस टाइम के बाद शहर का हाल देखने निकल पड़ते हैं और कहीं भी अनियमितता देख हिदायत देते नजर आ जाते हैं.