उमरिया। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार रहा है. संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के उपायों का कढ़ाई से पालन कराना आवश्यक है. देखने में आ रहा है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण जनों को जागरूक करने की पहल वालेंटियर्स के माध्यम से की जाए, अर्थदंड भी लगाया जाय. संबंधित एसडी मॉनिटरिंग स्वयं करें और शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगायें.
उमरिया कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामों में कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहां घर-घर सर्वे कर लक्षण वाले लोगों की पहचान कर दवाई उपलब्ध करायें तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करें. सीईओ जनपद स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण करें और निर्दोष और प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करें
सीएम हेल्प लाइन का करें निराकरण
कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया जाये. आगामी बैठक में प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह समयावधि के पत्रों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाएं.