मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों से अधिक किराया वसूला तो खैर नहीं ! उमरिया कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - Umaria Collector

उमरिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्रियों से मनमानी किराया वसूलने वाले बस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

umaria
उमरिया कलेक्टर ने दिए निर्देश

By

Published : Nov 5, 2020, 2:39 AM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्रियों से मनमानी किराया वसूलने वाले बस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने समस्त ऑपरेटरों से निर्धारित किराये की सूची बसों में अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिये हैं.

बुधवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बस स्टैंड पर पहुंचकर हालात का जायजा लिए. इस दौरान उन्होने स्टैंड में मौजूद यात्रियों और बस ऑपरेटर, कंडेक्टर से किराये के संबंध मे चर्चा भी की. यात्रियों द्वारा अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि किराये में गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. इस दौरान एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले भी मौजूद थे.

इतना ही नहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा बस स्टैंड का औचक निरीक्षण करके यात्रियों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को जानने एवं उनके निराकरण तथा किराये के संबंध मे बस मालिकों एवं आपरेटरों को निर्देशित किये जाने के पहल की लोगों ने सराहना की है. गौरतलब है की कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान बसे बंद थी, जिसके बाद अब धीरे-धीरे बसे शुरू हो रही है.जहां बस संचालक यात्रियों से मनमानी किराया वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details