उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला वन परिक्षेत्र में एक बाघिन ने वन अधिकारी पर हमला कर दिया है. इतना ही नहीं बाघिन ने अधिकारी की जांघ को अपने जबड़े में दबा लिया और खींचने का प्रयास करने लगी. गनीमत यह रही कि घटना के समय उनके साथ बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी मौजूद थे, जिनके तेज-तेज चिल्लाने पर बाघिन उन्हे छोड़ कर चली गयी और उनकी जान बच गई. घायल हालत में सहायक परिक्षेत्र को जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
वार्षिक गणना के दौरान हुआ हादसा:इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की वार्षिक गणना का कार्य चल रहा है. विभागीय अमला इसी को लेकर ताला वन परिक्षेत्र की महामन बीट के गोहड़ी सर्किल में पहुंचे थे. इस बीच कार्रवाई के दौरान झाडियों में छिपी बाघिन ने अचानक डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक बाघिन इतनी नाराज थी कि उसने डिप्टी रेंजर के पैर का ऊपरी हिस्सा अपने जबड़े से पकड़ लिया और उन्हें खींचने लगी. साथ में मौजूद लोगों के हो-हल्ला करने के बाद अधिकारी को छोड़ कर बाघिन वापस जंगल में चली गई. ये घटना तब हुई जब मादा अपने शावकों के साथ बैठी हुई थी. अक्सर जब बाघिन को लगता है कि उनके शावकों को किसी तरह का खतरा है, तो वह सामने वाले पर हमला कर देती है.