उमरिया।बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बाघ के आतंक से दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. बाघ के आतंक से डरे सहमे इलाके के लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हैं. गांव के लोगों की मानें तो एक सप्ताह पहले बाघ ने गांव के अलग अलग इलाके में 3 लोगों पर हमला किया था. इस घटना में बाघ ने 2 लोगों को अपना निवाला बनाया था और एक महिला की हालत गंभीर थी.
नदी के किनारे मिला शव: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम मचखेता के कुम्हाई में एक युवक निस्तार के लिए चमकुली नदी के किनारे गया था. जहां से घर वापस नहीं पहुंचा. झाड़ियों के किनारे उसका शव पड़ा मिला. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के शरीर का आधा हिस्सा गायब है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, किसी जंगली जानवर ने ही हमला किया होगा. मृतक की पहचान कुम्हाई मचखेता निवासी अनुज बैगा (25) के रूप में हुई है.