उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां वन परिक्षेत्र मगधी अंन्तर्गत बीट कक्ष क्रमांक 299 में स्थित कुएं में वन्यप्राणी की अस्थियां मिली है. जानकारी के अनुसार अस्थियां लगभग 5 साल पुरानी बताई जा रही है. फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल को लैब में भेजा गया है. क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के निर्देशन में डॉ. नितिन गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक परीक्षण में ये अस्थियां बाघ का होना बताया जा रहा है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आधिकारिक स्टेटस जारी किया जाएगा.
150 से ज्यादा हड्डियां बरामद:कुएं में हड्डियां मिलना कई तरह के सवाल खड़े करता है. हालांकि शिकार की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है. फिलहाल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन जांच की बात कर रहा है और इसके बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. सूत्रों की जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी बीट के क्रमांक 299 के पास छपराहार में काफी समय से बंद पड़े कुएं से वन्यप्राणी की 150 से ज्यादा हड्डियां (अवशेष) बरामद हुईं. इस बारे में चर्चा के दौरान SDO सुधीर मिश्रा ने बताया कि हड्डियां किसी एक ही जानवर की है और अवशेष देखकर यह प्रतीत होता है कि उसमें से कोई भी हड्डी गायब नहीं है. यानी जानवर की मौत जब हुई होगी उसके पीछे वजह शिकार नहीं होगा.