उमरिया। जिले में चंदिया के पुराना थाना की जमीन पर बने जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय अग्रवाल का मकान जिला प्रशासन ने बुधवार को तोड़ दिया. यह मकान लगभग 4 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर बना हुआ था. बताया जा रहा है कि सामने कुछ दुकानें थी और पीछे रिहायशी निर्माण था.
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री का अवैध निर्माण धराशायी कलेक्टर ने बताया कि मकान पुराने थाने की जमीन पर बना हुआ था. एसपी विकास सहवाल ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है कि यह कार्रवाई दुखद है क्योंकि संजय अग्रवाल और उनके परिजनों को न्याय पाने का अवसर नहीं दिया गया और बहुत जल्दबाजी में यह कार्रवाई की गई है.
जिले कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां भारी अवैध निर्माण किया हुआ है. लेकिन आज तक इन पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिले में ऐसे कई अतिक्रमण है जिन्हें खुद जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है.
राजनीति के चलते गिराया मकान
बताया गया है कि इस मामले में बिना संजय अग्रवाल की बातों को सुने और उन्हें अवसर दिए बिना बेदखली की कार्रवाई कर मकान तोड़ दिया गया. इस मामले को लेकर एक दिन पहले ही जिला अधिवक्ता संघ ने एक ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंपा था. वहीं इस मामले को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है और पक्षपात का आरोप भी लगाया जा रहा है. ज्ञापन सौंपने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कार्रवाई न्याय की भावना के खिलाफ है.
बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से अधिक्रमित एरिया में भारी भरकम अवैध मकान निर्माण किया गया था. इस जगह पर पुराना थाना था, जिसका निर्माण बाद में मुख्य सड़क पर कर दिया गया था. जिसके चलते जमीन पुराने थाने के नाम से अंकित है. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया. वहीं इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा है. कलेक्टर का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार सरकारी जमीन पर काबिज ऐसे तमाम भू माफियाओं को बेदखल किया जाएगा. इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.