मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर पाली जनपद के कुमुर्दु में गौशाला दें दान, जिला प्रशासन ने की अपील - महिला स्व-सहायता समूह

उमरिया जिल के पाली जनपद में कुमुर्दु में संचालित नंद गौशाला में गौवंश के लिए आहार सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रंबंधन ने दान देने की अपील की है.

Nand Gaushala Kumurd Pali
नंद गौशाला कुमुर्द पाली

By

Published : Nov 13, 2020, 4:21 AM IST

उमरिया। पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुमुर्दु में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा नंद गौशाला का संचालन किया जा रहा है. इन गौशाला में गौवंश मौजूद हैं. समाज के ऐसे लोग जो गौवंश की सुरक्षा और आहार के लिए चारा, भूसा या अन्य सामग्री, गौवंश को दिवाली के अवसर पर सजाने वाली सामग्रियां दान कर सकते हैं. यह दान नगद भी हो सकता है.


हमारे समाज में दिवाली पर्व के अवसर पर गौवंश की पूजा और उनके सजाने का कार्य करने की परंपरा है. इस परंपरा को बनाये रखने के लिए कोई भी व्यक्ति इन गौशालाओं में सजावट सामग्री , आहार सामग्री या नगद राशि जमाकर गौ सेवा का लाभ उठा सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में अपील कर अधिक से अधिक लोगों से गौवंश संरक्षण में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details