उमरिया। मानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा में रविवार को तालाब में डूब कर मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गांव मे रहने वाला किसान संतोष सिंह अपनी पत्नि, 11 वर्षीय बेटी और 6 साल के बेटे सत्यम के साथ खेत में रोपा(पौधा रोपना) लगाने गया था, इसी दौरान सत्यम पास ही स्थित तालाब मे हांथ धो रहा था, तभी वह फिसल कर पानी में जा समाया, यह देखते ही संतोष की बेटी ने भी तालाब में छलांग लगा दी. तालाब में कूदने के बाद बहन संभल नहीं सकी और वह भी गहरे पानी में डूब गई, इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गई.
तालाब की गहराई में जा समाए दोनों मासूम:घटना के बाद दोनों मासूमों को डूबता देख ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया, इस दौरान कुछ लोग गहरे पानी में उतर भी, लेकिन तब तक दोनों बच्चे तालाब की गहराई में जा हो चुके थे. जब काफी देर तक भी दोनों बच्चों का पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की मृत्यु के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.