मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत परिवहन करते 2 युवकों की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा - रेत के अवैध कारोबार

उमरिया के करुआ गांव और झाला गांव में रेत परिवहन करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो युवकों की मौत हो गई.

Two youths transporting sand die
रेत परिवहन कर रहे दो युवकों की मौत

By

Published : Feb 2, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:15 AM IST

उमरिया।रेत के अवैध कारोबार में दो लोगों की मौत हो गई. क्षेत्र में अलग-अलग जगह रेत परिवहन करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों ही घटनाओं में ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप हैं.

रेत परिवहन कर रहे दो युवकों की मौत

पहली घटना बिलासपुर पुलिस चौकी के करुआ गांव की है. जहां अपने ननिहाल आए 18 वर्षीय शिवकुमार यादव की ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और घंटों की मशक्कत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा सका. जबकि दूसरी घटना चंदिया थाना के झाला गांव की है. जहां 18 वर्षीय अंकित सिंह हादसे का शिकार हो गया.दोनों ही घटनाओं में ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर अवैध परिवहन को कार्रवाई ना करने के गंभीर आरोप लगाए है.

वहीं पुलिस का भी ये मानना है कि माफिया के खिलाफ ज्यादा पड़ताल की जरूरत है. लेकिन पड़ताल क्यों नही हो रही इसका जबाब किसी के पास नहीं है. दोनों हादसो में रेत माफिया के ठेकेदार हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पंहुचाने की बजाय ट्रैक्टर ट्रॉली को छिपाने में लगे रहे. जिसके चलते पीड़ितों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

Last Updated : Feb 2, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details