उमरिया। चंदिया तहसील के बांका गांव में तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी पिछले कई सालों से खनन का कारोबार करती आ रही है, लेकिन पिछले साल ये सुर्खियों में तब आई जब खाई का निर्माण हुआ. खदान में भरे पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने दो दिन के बाद दोनों शव को बाहर निकाला. इसके बाद भी प्रशासन इससे बेखबर है.
खदान के नाम पर खोदी जा रहीं गहरी खाई, प्रशासन बेखबर
उमरिया में तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी द्वारा खाई का निर्माण करने से दो लोगों को अपनी जान देनी पड़ी, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए लापरवाही बरत रहा है.
खदान के नाम पर खोदी गईं गहरी खाई से दो लोगों की मौत
इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी बेखौफ होकर ना सिर्फ मौत की खाई तैयार कर रही है, बल्कि ब्लास्टिंग की तैयारी भी कर रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है. समस्या को देखते हुए प्रशासन ने खदानों को पाटने और सुरक्षित करने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 9:26 PM IST