मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 9 - umaria news

उमरिया जिले के मानपुर तहसील में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है. पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी शुरु कर दी गई है.

Two new corona patients came out in Umaria
उमरिया में कोरोना के दो नए मरीज आए सामने,

By

Published : Jun 2, 2020, 9:58 PM IST

उमरिया।जिले केमानपुर तहसील में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. एसडीओपी ने बताया कि, एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी शुरु करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके लिए आधिकारियों का दल मौके पर भेजा जा रहा है.

दरअसल, कोरोना मरीजों की सख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या नौ हो चुकी है. एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है, जिसके चलते उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं जो नए मरीज सामने आए हैं, वो मृतक मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं. जिसके चलते वो भी संपर्क में आ गए हैं. मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है. वहीं मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details