उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन में दो मादा बाघ शावकों की मौत हो गई. ताला परिक्षेत्र की दक्षिण गोहडी बीट के कक्ष क्रमांक 301 में उमरहा पहाड़ी के ऊपर एक गुफा के पास दो नवजात मादा बाघ शावक मिले हैं. जिनकी आंखें अभी नहीं खुली थीं. इनमें से एक मृत अवस्था में थी, जबकि दूसरी शावक आवाज कर रही थी. जिसकी मौत भी घातक घाव के कारण हो गई. मामले को लेकर पार्क संचालक विंसेन्ट रहीम ने बताया कि घटना की सूचना पर सहायक संचालक और वन्य जीव पशु चिकित्सक को मौके पर रवाना किया गया, और इसकी सूचना मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक को दी गई है.
उनके द्वारा वन्य जीव विशेषज्ञों से राय लेकर शावकों पर रात भर नजर रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन सुबह जाकर देखने पर दोनों शावक मृत पाए गए हैं. इसके साथ ही मौके पर मादा बाघ के पांव के निशान भी देखे गए हैं. जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि शावकों की मां रात में उनके पास आई थी.