उमरिया। पाली थाना क्षेत्र के अमहा और छोटी तुमी गांव में सांप के काटने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों मासूमों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अभिलाषा उम्र डेढ़ साल अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी, तभी रविवार सुबह सांप ने काट लिया. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक लालचन्द्र को भी सांप ने काट लिया था, जिसकी प्राथमिक उपचार से पहले ही मौत हो गई.