मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया ओवरलोडिंग का विरोध

बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना से संबंधित विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में राखड़ परिवहन के दौरान ओवरलोडेड वाहन संचालन का विरोध स्थानीय ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया है. प्रबंधन को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने मांग की है कि पावर प्लांट प्रबंधन की मिलीभगत से ट्रकों में तय सीमा से अधिक माल भरा जाता है.

Truck Honors Association opposes overloading
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया ओवरलोडिंग का विरोध

By

Published : Jun 30, 2020, 4:44 PM IST

उमरिया।बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना से संबंधित विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में राखड़ परिवहन के दौरान ओवरलोडेड वाहन संचालन का विरोध स्थानीय ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया है. प्रबंधन को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने मांग की है कि पावर प्लांट प्रबंधन की मिलीभगत से ट्रकों में तय सीमा से अधिक माल भरा जाता है. जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक क्षति हो रही है, जबकि सड़कों की धज्जियां भी उड़ रही हैं.

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया ओवरलोडिंग का विरोध

सीमेंट फैक्ट्रियां पावर प्लांट प्रबंधन को दबाव में लेकर नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक भार देकर राखड़ परिवहन करा रही है, जिसका विरोध करते हैं. इन्होंने मांग की है कि ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगे नहीं तो ट्रक एशोसिएशन इसका व्यापक विरोध करेगा. इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.

फैक्ट्री प्रबंधन राखड़ वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक राखड़ परिवहन कराता था, जिसको लेकर कई दिनों तक ट्रक एशोसिएशन ने आंदोलन कर विरोध किया था. तब जाकर इस कारनामे पर रोक लगी थी, जो अब पुनः आरम्भ कर दी गई है. अब देखना ये है कि इस पर दोबारा कार्रवाई कब होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details