उमरिया। जिले के ग्राम लोढा सिथित NH 43 में गुरुवार को देर शाम, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया. जिसके कारण ट्रक में भरे सिलेंडर यहां वहां बिखर गए वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी घायल हो गए , इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिलेंडर लूटना शुरू कर दिया.
गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने की सिलेंडर की लूट - Civil Line Police Station
ग्राम लोढा सिथित NH 43 में एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया, वहीं हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी घायल हो गए और मौके पर मौजूद ग्रामीण सिलेंडर लूटने लगे.
गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने किए सिलेंडर चोरी, पुलिस ने कराए वापस
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से सिलेंडर वापस कराए. हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर और खलासी को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक चालक शराब के नशे में था जिसके कारण यह हादसा हो गया. हालांकि मौके पर पंहुचे पुलिस कर्मियों ने भी सजगता से ग्रामीणों को समझाइश देकर सिलेंडर वापस कराए. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.