उमरिया। आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण उमरिया द्वारा सात करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना का भूमिपूजन किया. इस सड़क मार्ग में 8 पुलियों का चौड़ीकरण तथा 7 नई पुलियों का निर्माण किया जाएगा.
आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने किया सड़क परियोजना का भूमिपूजन - umaria news
आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण उमरिया द्वारा बनाई जाने वाली सड़क परियोजना का भूमिपूजन किया.
मंत्री मीना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी निष्ठा एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जन सेवा में लगी हुई है. इस रोड के बनने से लोग बरबसपुर, हरिनताल, छिंदहा, सलैया, मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे, जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही विकास के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. मंत्री मीना सिंह ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही आसपास के ग्रामीणों को इस कार्य के माध्यम से रोजगार भी प्रदान किया जाए. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, नगर पालिका पाली अध्यक्ष उषा कोल, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, बीजेपी नेता बहादुर सिंह, जितेंद्र जगवानी, ब्रजेश उपाध्याय, कमल लालवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे.