जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने थाना का किया भूमिपूजन - उमरिया न्यूज
जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने जिले के इंदवार ग्राम में एक करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अर्द्धशहरी थाना का भूमि पूजन किया.
उमरिया। जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने जिले के इंदवार ग्राम में एक करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अर्द्धशहरी थाना का भूमि पूजन किया. थाना का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम जबलपुर संभाग क्रमांक 2 द्वारा किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल पुलिस जोन के एडीजी जनार्दन ने किया. कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीजी जी जनार्दन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रशासन के साथ समाज भी सहयोगी की भूमिका अदा करें. इस अवसर पर उन्होने पुलिस अधिकारियों को आम जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की बात कही. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आम जन जानकारी प्राप्त करें और पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाए.