उमरिया।कोरोना काल को लेकर एहतियातन व सुरक्षित यातायात को लेकर यातायात पुलिस नेजिले में अभियान चलाया है. पिछले एक पखवाड़े से शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया. गांधी चौक, जय स्तंभ, पाली रोड व स्टेशन चौराहा क्षेत्र में बगैर मास्क वाले वाहन सवार को समझाईश दी गई है. लाइसेंस व कागजी दस्तावेज जांचे जा रहा रहे हैं और बिना नंबर के वाहन चलाने पर तत्काल नंबर प्लेट बदलवाने की कार्रवाई की गई है.
उमरिया: त्योहार के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान - umaria police
जिले में कोरोना काल को लेकर एहतियातन व सुरक्षित यातायात को लेकर यातायात पुलिस ने अभियान चलाया है. पिछले एक पखवाड़े से शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया.
बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, पार्किंग व्यवस्था में अवरोध डालने वाले लापरवाह चालकों से स्पॉट पर ही फाइन भरवाया गया. शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना भी की है. क्योंकि अक्सर लोग त्यौहार के समय बाजार में अनावश्यक भीड़ लगाते थे. बगैर मास्क व हैंड सैनटाइजर की अनदेखी कर रहे थे. इसलिए एसपी ने सख्ती दिखाते हुए यातायात पुलिस को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तब से लगातार चैकिंग की जा रही है, यही नहीं पार्किंग की समस्या के लिए मुख्य मार्गों में रोड के किनारे लाइनिंग कराते हुए वाहन सुव्यवस्थित व पंक्तिबद्ध खड़ा कराने की व्यवस्था की गई है.