उमरिया। एसपी सचिन शर्मा और यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में पाली थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वाहनों मालिकों को यातायात नियमों के गुर सिखाए.
शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क पर उतरा यातायात और पुलिस का अमला - Nowrozabad Umaria
उमरिया एसपी और यातायात प्रभारी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वाहन स्वामियों को यातायात के नियम के गुर सिखाए.
सड़क पर उतरा यातायात और पुलिस अमला
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद सहित जिले के अन्य क्षेत्र में बिगड़ते यातायात व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया.
उल्लेखनीय है कि एसपी सचिन शर्मा के द्वारा प्रत्येक थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में लगातार यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए प्रयासरत रहे.
इसके साथ ही जो भी अधिनियम का पालन नहीं करता हुआ पाया जाए. उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया.
Last Updated : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST