उमरिया। जिले के औद्योगिक और दर्शनीय स्थल वीरसिंहपुर पाली में नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत सालों से स्थाई सब्जी मंडी न होने से परेशानी बढ़ते ही जा रही है. सब्जी व्यापारी सार्वजनिक स्थलों में सब्जी दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं. जिससे आवागमन अव्यवस्था के साथ आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए नगर पालिका के द्वारा यह सब्जी बाजार साईं मन्दिर के आगे मैदान में संचालित कराने की व्यवस्था की गई है. जिसका विरोध सब्जी व्यापारियों सहित व्यापारी संघ ने मुखर होकर कर दिया है.
उमरिया: एक बार फिर व्यापारियों ने स्थाई सब्जी मंडी की उठाई मांग
उमरिया। जिले के औद्योगिक और दर्शनीय स्थल वीरसिंहपुर पाली में नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत सालों से स्थाई सब्जी मंडी न होने से परेशानी बढ़ते ही जा रही है. सब्जी व्यापारी सार्वजनिक स्थलों में सब्जी दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं.
सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि यह सब्जी मंडी सगरा तालाब के समीप मैदान में संचालित कराई जाए. क्योंकि यह स्थल पुरानी सब्जी मंडी है. यहां सभी व्यवस्थाएं हैं. व्यापारियों ने प्रशासन को यह भी आश्वासन दिया है कि यहां सोशल डिस्टेंस सहित अनिवार्य नियम का पालन भी हम करने को तैयार हैं. इस सम्बंध में सब्जी व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा है कि यदि कोई भी सब्जी व्यवसायी मंडी छोड़कर मुख्य बाजार में अपनी दुकान संचालित करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर दंडित किया जाए.
मामले में जब नगर पालिका सीएमओ आभा त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह संपर्क में नहीं आ सकी. बहरहाल अब यह सब्जी दुकान सगरा तालाब के समीप ही संचालित की जाने लगी है. गौरतलब है कि बीते दिन सब्जी व्यवसाइयों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पूरी तरह सब्जी बाजार बंद कर विरोध करने की बात भी कही थी.