उमरिया।पीटीएस में पदस्थ ट्रेड आरक्षक मुकेश तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिवनी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. ट्रेड आरक्षक ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया है, इस वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. हालांकि मृतक समाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था, इस वजह से खुदकुशी के कारणों पर कई सवाल उठ रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीटीएस में ट्रेड आरक्षक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - Trade constable mukesh commits suicide
उमरिया जिले में आत्महत्या काम मामला सामने आया है, जहां पीटीएस में पदस्थ ट्रेड आरक्षक मुकेश तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ट्रेड आरक्षक ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान रक्तदान कर लोगों की मदद करने का काम भी किया करता था. ऐसे में जवान का आत्महत्या कर लेने की खबर से पीटीएस के जवान सकते में हैं. फिलहाल पुलिस की जांच में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.